पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने अपना केबिन बदला

-20 की जगह साढ़े बारह नंबर केबिन में गयेकोलकाता. जमानत नहीं मिलने की वजह कहीं केबिन का अशुभ होना तो नहीं है. कम से कम पूर्व मंत्री मदन मित्रा को ऐसा ही मानते हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को शारदा घोटाले के आरोपी व एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में रह रहे पूर्व परिवहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:10 PM

-20 की जगह साढ़े बारह नंबर केबिन में गयेकोलकाता. जमानत नहीं मिलने की वजह कहीं केबिन का अशुभ होना तो नहीं है. कम से कम पूर्व मंत्री मदन मित्रा को ऐसा ही मानते हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को शारदा घोटाले के आरोपी व एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में रह रहे पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने अपना केबिन बदल लिया. इस घोटाले में शामिल एक-एक कर सभी आरोपियों को अदालत से जमानत मिल चुकी है, लेकिन श्री मित्रा का आवेदन खारिज होते जा रहा है. वुडबर्न वार्ड के केबिन नंबर 20 में आने के बाद मदन मित्रा लगातार पूजा पाठ कर रहे थे, लेकिन फिर भी उनकी जमानत की याचिका खारिज होती जा रही थी. मंगलवार को उन्हें जिस केबिन में रखा गया, उसका नंबर साढ़े बारह है. उसके पीछे मुख्य रूप से कारण यह है कि अंग्रेज 13 को अशुभ संख्या मानते थे. अब साढ़े बारह नंबर का केबिन पूर्व मंत्री का नया ठिकाना है.

Next Article

Exit mobile version