नवोत्कल सेवानुष्ठान की ओर से 18 को रथयात्रा
कोलकाता. नवोत्कल सेवानुष्ठान की ओर से 18 जुलाई को 12 बजे से रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. यह रथयात्रा कालोनी ग्राउंड से होकर हुगली जूट मिल, जीआर रोड, बीएनआर रोड भूतघाट होकर निमक महल तक जाएगी. वापसी की यात्रा के लिए हुगली जूट मिल गेट से होकर दुमानी एवेन्यू रोड से भूत घाट होकर पुन: […]
कोलकाता. नवोत्कल सेवानुष्ठान की ओर से 18 जुलाई को 12 बजे से रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. यह रथयात्रा कालोनी ग्राउंड से होकर हुगली जूट मिल, जीआर रोड, बीएनआर रोड भूतघाट होकर निमक महल तक जाएगी. वापसी की यात्रा के लिए हुगली जूट मिल गेट से होकर दुमानी एवेन्यू रोड से भूत घाट होकर पुन: हुगली जूट मिल तक जायेगी. इसकी आशय की सूचना सेवानुष्ठान की ओर से प्रमोद कुमार तथा शत्रुध्न दास ने दी.