इंसेफलाइटिस ने ली एक और जान
सिलीगुड़ी. जानलेवा जापानी बुखार इंसेफलाइटिस ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में एक और बलि ले ली है. इस बीमारी से आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम रीता दास है. वह डुवार्स की कामाख्यागुड़ी निवासी थी. इंसेफलाइटिस से 48 घंटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में (एनबीएमसीएच)चार […]
सिलीगुड़ी. जानलेवा जापानी बुखार इंसेफलाइटिस ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में एक और बलि ले ली है. इस बीमारी से आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम रीता दास है. वह डुवार्स की कामाख्यागुड़ी निवासी थी. इंसेफलाइटिस से 48 घंटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में (एनबीएमसीएच)चार लोगों की मौत के साथ अब तक मृतकों की संख्या बढ़ कर 26 हो गयी है. एनबीएमसीएम में इंसेफलाइटिस से पीड़ित एक बच्च समेत कई मरीज भरती हैं. इन सबके बावजूद अभी तक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फिवर क्लिनिक की शुरूआत नहीं की गयी है.
मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हर रोज अस्पताल के आउटडोर में 50 बुखार पीड़ित मरीज आ रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक निर्मल बेरा ने बताया है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में सोमवार से 16 बेड वाले एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम वार्ड चालू किया गया है. दूसरी ओर, इंसेफलाइटिस के वैक्सीन भेजने में केंद्र सरकार ढिलाई बरत रही हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का कहना है कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण इंसेफलाइटिस टीकाकरण का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
इस बीच इंसेफलाइटिस की बीमारी ने कूचबिहार जिले को भी अपने लपेटे में ले लिया है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में इंसेफलाइटिस के लक्षण से करीब 26 मरीज भरती है. एमजेएन अस्पताल के अधीक्षक जयदेव वर्मन ने बताया है कि अभी तक सिर्फ एक मरीज में इंसेफलाइटिस की जीवाणु पाये जाने की पुष्टि हुई है. अन्य पीड़ित मरीजों के रक्त के नमूने की जांच की जा रही है. इधर,सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने आज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. अस्पताल में उन्होंने इंसेफलाइटिस से पीड़ित मरीजों से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक तथा अन्य डॉक्टरों के साथ भी बातचीत की और पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उनके साथ जल विभाग के एमआइसी जय चक्रवर्ती भी उपस्थित थे.