पार्क स्ट्रीट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार
कोलकाता: पुलिस ने सोमवार रात पार्क स्ट्रीट के एक अपार्टमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर इसके संचालक और तीन युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई रईस घरों से ताल्लुकात रखते हैं. पुलिस का कहना है कि पार्क स्ट्रीट सहित कई पॉश इलाकों में देह व्यापार चलने […]
कोलकाता: पुलिस ने सोमवार रात पार्क स्ट्रीट के एक अपार्टमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर इसके संचालक और तीन युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई रईस घरों से ताल्लुकात रखते हैं. पुलिस का कहना है कि पार्क स्ट्रीट सहित कई पॉश इलाकों में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिली हैं. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पार्क स्ट्रीट थाने को इलाके के नीलम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. उस फ्लैट में कई रईस घरों के लोगों का आना-जाना था. पार्क स्ट्रीट थाने की तरफ से पहले भी इस धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार रात को पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी की.
इस दौरान वहां से रैकेट के संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में सुशील कुमार रामरिका, अमित अग्रवाल, संजय कुमार बाफना, प्रदीप मोदी, पिंकी जायसवाल, सजदा बेगम और टुकिया चाकी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरोह का संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल है. वह संपन्न घरों के युवकों से संपर्क करता था. इसका फ्लैट पॉश इलाके में होने के कारण यहां पुलिस की छापेमारी का डर कम रहता था. इसके कारण बिना हिचक यहां सेक्स रैकेट चल रहा था.