कोलकाता: गिरीश पार्क के एक स्कूल में छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनय मंडल (32) है. वह इलाके के वल्लभ स्ट्रीट का रहनेवाला है.
स्कूल के टीचर इन चार्ज की शिकायत पर गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया. स्कूल की शिक्षिकाओं ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 11.45 बजे के करीब एक युवक कुछ छात्राओं को मोबाइल में कुछ दिखा रहा था. उसकी हरकतों पर शक होने पर जब अचानक शिक्षिका उसके पास पहुंची तो सभी छात्र चकित हो गयीं. शिक्षिका ने देखा कि युवक अपने मोबाइल में कुछ छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा है. इसी बीच शिक्षिका को सामने देख कर वह युवक घबरा कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, तभी वहां के कुछ लोगों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
इसके बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना की लिखित शिकायत करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशे से खाना बनाने का मजदूर है.