पशु बचाओ अभियान में भाग लेंगे यादवपुर के छात्र
कोलकाता. पशु बचाओ अभियान के पक्ष में यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरेंगे. केरल में कुत्ते को मारने के खिलाफ पर्यावरणविदें ने अभियान छेड़ा है. इस अभियान के पक्ष में पूरे देश में आंदोलन चल रहा है. इस अभियान के पक्ष में यादवपुर विवि के छात्रा 26 जुलाई को यादवपुर 8 बी बस स्टैंड […]
कोलकाता. पशु बचाओ अभियान के पक्ष में यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरेंगे. केरल में कुत्ते को मारने के खिलाफ पर्यावरणविदें ने अभियान छेड़ा है. इस अभियान के पक्ष में पूरे देश में आंदोलन चल रहा है. इस अभियान के पक्ष में यादवपुर विवि के छात्रा 26 जुलाई को यादवपुर 8 बी बस स्टैंड से जुलूस निकालेंगे. अंगरेजी विभाग के छात्र अत्री चटर्जी द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन अभियान को अभी तक काफी समर्थन मिला है. केरल सरकार के निर्णय के खिलाफ फेसबुक भी बनायी गयी है तथा लोगों से समर्थन की अपील की गयी है.