एक महीने के अंदर सीयू में लौटेगी शांति : सुगत
सुगत बने कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपतिकोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सुगत मारजित ने बुधवार को अपना दायित्व संभाला. पूर्व कुलपति सुरंजन दास की जगह उन्होंने अंतरिम कुलपति का दायित्व ग्रहण किया. श्री मारजित ने दावा किया कि वह एक माह के अंदर विश्वविद्यालय में शांति लौटायेंगे. यह पूछे जाने पर कि […]
सुगत बने कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपतिकोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सुगत मारजित ने बुधवार को अपना दायित्व संभाला. पूर्व कुलपति सुरंजन दास की जगह उन्होंने अंतरिम कुलपति का दायित्व ग्रहण किया. श्री मारजित ने दावा किया कि वह एक माह के अंदर विश्वविद्यालय में शांति लौटायेंगे. यह पूछे जाने पर कि कुलपति के रूप वह सामने किस तरह की चुनौतियों को देख रहे हैं, श्री मारजित ने कहा कि यदि चुनौती नहीं होती, तो उन्हें इस पद पर नियुक्त ही नहीं किया जाता. वह शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों के संयुक्त मंच को पत्र लिख रहे हैं. जरूरत पड़नेे पर वह उन लोगों के साथ बात करेंगे. उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को पूर्व कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है. उन्हें यादवपुर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है, लेकिन हाल में कलकत्ता विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना के बाद उन्होंने पूरी स्थिति को लेकर असंतोष जताया था. इससे यह संशय बना हुआ है कि श्री दास यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का दायित्व लेंगे या नहीं, हालांकि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि श्री दास यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व लेने के लिए तैयार हैं. इस बाबत पत्र भी स्वीकार कर चुके हैं.