कई संपत्तियों का खुलासा
सारधा मामला : आयकर अधिकारियों से हो सकती है पूछताछकोलकाता : सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन से पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियोंे को सारधा की कई नयी संपत्तियों पता चला है. पुलिस के हाथ सारधा की करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात भी लगे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
सारधा मामला : आयकर अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ
कोलकाता : सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन से पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियोंे को सारधा की कई नयी संपत्तियों पता चला है. पुलिस के हाथ सारधा की करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात भी लगे हैं.
सारधा गार्डेन नामक संपत्ति के बारे में भी पुलिस को पता चला है. जांच में पाया गया है कि सारधा ने निवेशकों से करीब 2100 करोड़ रुपये लिये थे. ब्याज वगैरह मिलाकर यह 2300 करोड़ रुपये होता है. इसमें से 800 करोड़ रुपये उसने लौटा दिये थे. यानी उसे 1500 करोड़ रुपये और लौटाने हैं.
जांचकर्ता इस बात पर विशेष जोर दे रहे हैं कि सारधा की संपत्तियों के बारे में यदि पता लगा लिया जाये और भविष्य में उसे जब्त करने का प्रावधान बन सके, तो इसके जरिये निवेशकों के पैसे लौटाये जा सकते हैं.
इधर, जांचकर्ताओं को पता चला है कि आयकर विभाग ने दो बार सारधा समूह की कंपनियों में छापे मारे थे. लेकिन छापे में कुछ सामने नहीं आया था. ऐसी स्थिति में छापेमारी करनेवाले अधिकारियों के साथ जांचकर्ता पूछताछ कर सकते हैं.