श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

कोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति गत 18 वषार्ें से सामूहिक परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करती है, जिससे अब तक सैकड़ों युवक-युवतियां लाभान्वित हुए हैं. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि महंगाई की वजह से विशेषकर मध्य एवं निम्न वर्ग के लोग चिकित्सा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

कोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति गत 18 वषार्ें से सामूहिक परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करती है, जिससे अब तक सैकड़ों युवक-युवतियां लाभान्वित हुए हैं. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि महंगाई की वजह से विशेषकर मध्य एवं निम्न वर्ग के लोग चिकित्सा नहीं करवा पा रहे हैं. इसीलिए समिति ने 19 जुलाई को बिन्नानी भवन के सभागार में मेगा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने का निर्णय किया है. महानगर के अलावा हावड़ा, हुगली तथा आसपास के इलाके में रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. समिति के सदस्य तथा कार्यकर्ता इस काम को अंजाम देने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि चालू परीक्षण में जरूरतमंदों में नि:शुल्क दवाईयां, चश्मा तथा ऑपरेशन करवाया जायेगा. लायंस क्लब ऑफ एन-वन सिटी तथा मित्र संघ अस्पताल, हावड़ा का इस महती कार्य में महत्वपूर्ण योगदान है. इस मौके पर ओम प्रकाश सईया, प्रदीप खेतान, शिव कुमार सुरेका, कमलेश कुमार गुप्ता, मोहन गोयल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version