सभा व जुलूस के खिलाफ याचिका
कोलकताा. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ में रितुपर्णा दत्त नामक वकील ने मामला दायर कर सभा व जुलूसों के संबंध में हस्तक्षेप की मांग की है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार व डीजीपी से भी आवेदन किया है. इसमें रास्ता जाम कर सभा […]
कोलकताा. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ में रितुपर्णा दत्त नामक वकील ने मामला दायर कर सभा व जुलूसों के संबंध में हस्तक्षेप की मांग की है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार व डीजीपी से भी आवेदन किया है. इसमें रास्ता जाम कर सभा व जुलूस करने की अनुमति नहीं दी जाने का आग्रह किया गया है. रास्ते का दखल कर संविधान विरोधी है. किसी भी राजनीतिक दल को इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. याचिका को ग्रहण कर लिया गया है. मामले की सुनवाई गुरुवार को हो सकती है.