ेेसीइएससी की विरोध सभा
हुगली. बुधवार की सुबह डीवाइएफआई के सदस्यों ने श्रीरामपुर के महेश स्थित सीइएससी के जिला कार्यालय के समक्ष एक विरोध सभा की और पांच सूत्री मांगों को लेकर यह विरोध सभा आयोजित की गयी. डीवाइएफआई के जिला सचिव तीर्थंकर राय ने बताया कि बीते दस जुलाई को जिला इंजीनीयर को अपनी पांच सूत्री मांगों को […]
हुगली. बुधवार की सुबह डीवाइएफआई के सदस्यों ने श्रीरामपुर के महेश स्थित सीइएससी के जिला कार्यालय के समक्ष एक विरोध सभा की और पांच सूत्री मांगों को लेकर यह विरोध सभा आयोजित की गयी. डीवाइएफआई के जिला सचिव तीर्थंकर राय ने बताया कि बीते दस जुलाई को जिला इंजीनीयर को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था और 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था. उनकी सभी मांगांे पर जब विचार नहीं किया गया तो उन्होंने सीइएससी के जिला कार्यालय के समक्ष विरोध सभा की. बुधवार को डीवाइएफआई के सदस्यों ने एक बार फिर सीइएससी से बिजली की दर कम करने, कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने, नये कनेक्शन को सस्ता करने तथा सिक्यूरिटी डिपॉजिट को कम करने की मांग की. हुगली जिला सीईएसई कार्यालय के अधिकारियो ने डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की वे उनकी बात उच्चाधिकारियों तक जरूर पहुंचाएंगे. बुधवार की सभा के दौरान डीवाइएफआई के राज्य अध्यक्ष शायनदीप मित्रा, जिला अध्यक्ष योगियानंद मिश्रा, हुगली जिला सचिव तीर्थंकर राय, मोहित चौधरी सहित बड़ी संख्या में डीवाइएफआई के समर्थक मौजूद रहे.