बिजली के झटके से दो की मौत

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना अंतर्गत कुल्पी तथा कैनिंग इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर एक पुरुष व एक महिला की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी. कुल्पी के चौधरीचक गांव में सुब्रत कामार अपने घर में पानी का मोटर ठीक करने के क्रम में बिजली के करंट की चपेट में आ गये. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना अंतर्गत कुल्पी तथा कैनिंग इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर एक पुरुष व एक महिला की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी. कुल्पी के चौधरीचक गांव में सुब्रत कामार अपने घर में पानी का मोटर ठीक करने के क्रम में बिजली के करंट की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी. दूसरी ओर, कैनिंग के मिलघाट पाड़ा में महिला सुमित्रा देवनाथ की बिजली के पंखे के स्वीच में करेंट आने से मौत हो गयी.