शिक्षक के पीटने से छात्र घायल, अस्पताल में भरती

हुगली. श्रीरामपुर महेश उच्च विद्यालय में छठी कक्षा के छात्र स्नेहाशीष गांगुली को उसी स्कूल के शिक्षक सुगत मुखर्जी पर पीटने का आरोप है. घायल छात्र को इलाज के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना का प्रतिवाद स्कूल पहुंच कर अभिभावकों ने किया. घटना मंगलवार शाम स्कूल छुट्टी में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:08 PM

हुगली. श्रीरामपुर महेश उच्च विद्यालय में छठी कक्षा के छात्र स्नेहाशीष गांगुली को उसी स्कूल के शिक्षक सुगत मुखर्जी पर पीटने का आरोप है. घायल छात्र को इलाज के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना का प्रतिवाद स्कूल पहुंच कर अभिभावकों ने किया. घटना मंगलवार शाम स्कूल छुट्टी में होने के समय का है. बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी होने के समय उक्त छात्र अपने सहपाठी को हाथ हिला कर विदा कर रहा था. इसे देख शिक्षक गुस्से में आ गये और मिड डे मील के लिए रखी लकड़ी से उसकी पिटाई कर दी. इससे छात्र स्कूल में ही बेहोश हो गया. अन्य शिक्षकों ने अस्पताल में चिकित्सा करा कर उसे घर पहुंचाया. इसे लेकर छात्रा की मां रत्ना गांगुली ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. स्कूल के हेड मास्टर सोमनाथ दत्त शर्मा ने कहा है कि यह मामला स्कूल मैनेजिंग समिति को सौंपा गया है. वह इस मामले में उचित फैसला लेगी.—स्कूल का गैस सिलिंडर लीक होने से अफरा-तफरीहुगली. कोन्नगर के नब ग्राम विद्यापीठ में मिड डे मील बनाते समय गैस सिलिंडर लीक हो जाने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया और दमकल को खबर दी गयी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version