104 साल के वृद्ध की रहस्यमय हालत में मौत, हत्या का शक (फो पेद 4)
रसोई घर में मिली जली लाशहावड़ा. 104 साल के एक वृद्ध की रहस्यमय हालत में मौत हो गयी. बुधवार को वृद्ध का जला हुआ शव उनके मकान के रसोई घर में मिला. यह घटना जगाछा थाना अंतर्गत एटी घोष रोड इलाके की है. मृतक का नाम कालीपद राय है. वह सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी थे. पुलिस […]
रसोई घर में मिली जली लाशहावड़ा. 104 साल के एक वृद्ध की रहस्यमय हालत में मौत हो गयी. बुधवार को वृद्ध का जला हुआ शव उनके मकान के रसोई घर में मिला. यह घटना जगाछा थाना अंतर्गत एटी घोष रोड इलाके की है. मृतक का नाम कालीपद राय है. वह सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी थे. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया घटना खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हालात हत्या का शक भी उत्पन्न कर रहे हैं.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 104 वर्षीय बुजुर्ग कालीपद राय एटी घोष रोड इलाका स्थित दो मांजिला मकान में अपने नाती कौशिक सेनगुप्ता (25) के साथ रहते थे. उनके यहां मेदिनीपुर की सवित्री मिश्रा 19 साल से काम करती है. नाती ग्राउंड फ्लोर पर और नाना फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. बुधवार को घर के दूसरे माले पर रसोई घर में आग लगने की खबर पाकर जब पुलिस वहां पहुंची, तो रसोई घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ कर अंदर पुलिस पहुंची. अंदर कालीपद के जलने से मौत हो चुकी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत कालीपद के शव के साथ जली हुईं रसिस्यां भी लिपटी हुई थीं. ऐसा लग रहा था कि किसी ने उन्हें सुनियोजित ढंग से रसिस्यों से बांधने के बाद आग के हवाले कर दिया हो. पुलिस कालीपद के नाती व नौकरानी से पूछताछ कर रही है.