profilePicture

संदेशखाली में माकपा विधायक पर हमला, 16 माकपा समर्थक घायल

हमले के दौरान पुलिस बनी रहीं मूक दर्शकविरोध में माकपा गुरुवार को संदेशखाली थाना का करेगी घेरावविरोध सभा में गौतम देव सहित कई बड़े नेता लेंगे भागकोलकाता. संदेशखाली थाना के खुलना इलाके में माकपा की सभा के दौरान तृणमूल और माकपा के बीच झड़प हो गयी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने माकपा के स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:08 PM

हमले के दौरान पुलिस बनी रहीं मूक दर्शकविरोध में माकपा गुरुवार को संदेशखाली थाना का करेगी घेरावविरोध सभा में गौतम देव सहित कई बड़े नेता लेंगे भागकोलकाता. संदेशखाली थाना के खुलना इलाके में माकपा की सभा के दौरान तृणमूल और माकपा के बीच झड़प हो गयी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने माकपा के स्थानीय विधायक निरुपद सरकार को भाषण देने से रोक दिया और उनके साथ मारपीट भी की. आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस भी वहां चुप रही. घटना में 16 माकपा समर्थक घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के विरोध में माकपा ने गुरुवार को अपराह्न तीन बजे संदेशखाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. 25 जुलाई को संदेशखाली थाना के सामने सभा करने को लेकर बुधवार सुबह माकपा ने एक सभा का आयोजन किया था. सुबह साढ़े नौ बजे विधायक निरुपद सरकार भाषण दे रहे थे. तभी तृणमूल के सैकड़ों समर्थक लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गये. उन्होंने सभा पर हमला बोल दिया. मंच पर चढ़ कर विधायक के हाथ से माइक छीन लिया. उनके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें सभा मंच से नीचे उतर दिया. तृणमूल समर्थकों ने बमबाजी भी की, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. लाठी-डंडे के हमले में माकपा के 16 समर्थक घायल हो गये. जिला माकपा सचिव गौतम देव ने घटना की कड़ी निंदा की. माकपा ने घटना की शिकायत संदेशखाली थाना में दर्ज करायी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version