ेसड़क पर धसान से दूसरेे दिन भी यातायात प्रभावित

हावड़ा. इच्छापुर के कैनल रोड के बीच हुई धसान की घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी यातायात प्रभावित रहा. धसान के कारण बुधवार को उक्त सड़क पर परिवहन लगभग पूरी तरह से ठप रहा. उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को उक्त सड़क बारिश के बाद अचानक धस गयी थी. हावड़ा के मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:08 PM

हावड़ा. इच्छापुर के कैनल रोड के बीच हुई धसान की घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी यातायात प्रभावित रहा. धसान के कारण बुधवार को उक्त सड़क पर परिवहन लगभग पूरी तरह से ठप रहा. उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को उक्त सड़क बारिश के बाद अचानक धस गयी थी. हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने बताया कि सड़क का मरम्मत कार्य जारी है. लेकिन, रह-रह कर हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है. जल्द ही मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version