शादी तय होने से नाराज युवती ने किया आत्मदाह, बेटी को बचाने में झुलसा परिवार
कोलकाता. शादी तय किये जाने से नाराज एक 20 वर्षीया युवती ने खुद को आग लगा ली. नजरों के सामने आग में जल रही बेटी को बचाने में परिवार के चार सदस्य झुलस गये. झुलसनेवालों में युवती के माता-पिता के अलावा उसका भाई और एक बच्च शामिल है. हालांकि बुरी तरह से झुलस जाने के […]
मृत युवती का नाम प्रिया मल्लिक (20) है. महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सा के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. आग में झुलसे परिवार के सदस्यों में मृतका के पिता कृष्णा मल्लिक (40), मां सीमा मल्लिक (35), भाई रोहन मल्लिक (18) और एक मासूम आरोही (3) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस वहां पहुंची थी.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि हाल ही में प्रिया की घरवालों ने शादी तय की थी. वह इस विवाह के खिलाफ थी, इसके कारण कुछ दिनों से उसका अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा चल रहा था. 13 जुलाई को कमरे में उसने खुद को बंद कर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. इधर परिवार के सदस्यों ने बेटी को आग में झुलसते देख कर उसे बचाने की काफी कोशिश की, इसमें प्रिया की मां के अलावा उसके पिता और भाई के साथ एक मासूम भी बुरी तरह से झुलस गये. सभी सदस्यों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां चिकित्सा के दौरान प्रिया की मौत हो गयी. बाकी घरवालों की हालत पहले से काफी बेहतर बतायी गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रिया को जब घर से अस्पताल लाया गया था, उस समय वह 90 प्रतिशत झुलस चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.