10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस भुंइया के तृणमूल में शामिल होने की अटकलें जोरों पर

कोलकाता. यह तो साफ हो चुका है कि कुछ दिन पहले तक वीरभूम जिले में तृणमूल को टक्कर देने वाले भाजपा नेता दूध कुमार मंडल व नदिया के कांग्रेस नेता शंकर सिंह 21 जुलाई को तृणमूल के शहीद दिवस के अवसर पर मां-माटी-मानुस का दामन थाम लेंगे. पर इस बीच राज्य के राजनीतिक गलियारों में […]

कोलकाता. यह तो साफ हो चुका है कि कुछ दिन पहले तक वीरभूम जिले में तृणमूल को टक्कर देने वाले भाजपा नेता दूध कुमार मंडल व नदिया के कांग्रेस नेता शंकर सिंह 21 जुलाई को तृणमूल के शहीद दिवस के अवसर पर मां-माटी-मानुस का दामन थाम लेंगे. पर इस बीच राज्य के राजनीतिक गलियारों में प्रदेश कांग्रेस के हेविवेट नेता व विधायक डॉ मानस भुइंया के भी तृणमूल में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. मजे की बात यह है कि श्री भुइंया ने अभी तक इस खबर को न तो स्वीकार किया है और न ही उन्होंने तृणमूल में जाने की बात का खंडन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को तृणमूल में शामिल करने की कवायद शुरू की है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन कर कांग्रेस नेता को तृणमूल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से उनकी नाराजगी छिपी हुई नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से उनके रिश्ते इतने कटु हो गये हैं कि उन्होने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक जाना बंद कर दिया है. तृणमूल में शामिल होने की बात पूछे जाने पर वह हंस कर आगे बढ़ जाते हैं, पिछले दिनों वह अपने विधानसभा क्षेत्र सबंग के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अपनो चुनाव क्षेत्र के लोगों से जम कर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में श्री भुइंया से लोग यही सवाल करते रहे कि क्या वह वाकई तृणमूल में शामिल हो रहे हैं, पर उन्होंने किसी के भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया. अब सभ्ेाी को 21 जुलाई का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें