सरसुना : घर में हीं खोल लिया देह व्यापार का अड्डा
-मालिक, मालकिन के अलावा दो यौनकर्मी और एक ग्राहक गिरफ्तार-काफी दिनों से चला रहे थे देह व्यापार का धंधा-बारिश के दौरान छापेमारी में पुलिस को मिली सफलताकोलकाता. पुलिस की नजरों से बच कर काफी दिनों से घर में ही देह व्यापार का धंधा चला रहे एक दंपत्ति को सरसुना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
-मालिक, मालकिन के अलावा दो यौनकर्मी और एक ग्राहक गिरफ्तार-काफी दिनों से चला रहे थे देह व्यापार का धंधा-बारिश के दौरान छापेमारी में पुलिस को मिली सफलताकोलकाता. पुलिस की नजरों से बच कर काफी दिनों से घर में ही देह व्यापार का धंधा चला रहे एक दंपत्ति को सरसुना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयशंकर हाजरा (31) और उसकी पत्नी सुष्मिता हाजरा (25) है. उनके घर में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से दो यौनकर्मी चंद्रा चटर्जी (19) और पिंकी रजक (21) के अलावा एक ग्राहक शेख शहारूद्दीन(35) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सरसुना इलाके के सेटेलाइट टाउनशिप के एक फ्लैट में गुप्त तरीके से एक गिरोह द्वारा देह व्यापार चलाये जाने की जानकारी मिल रही थी. इनके अड्डे पर में रिश्तेदार बन कर ग्राहक आते थे. एक दिन में जरूरत से ज्यादा रिश्तेदार आने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इसकी खबर सरसुना थाने की पुलिस को दी गयी. पता लगाने के लिए सफेद लिवास में वहां पुलिस को भेजा गया, लेकिन कोई खास जानकारी व सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे. बुधवार शाम को अचानक गुप्त जानकारी के आधार पर बारिश के दौरान सेटेलाइट टाउनशिप के उक्त फ्लैट में पेुुलिस ने छापेमारी की. जहां रंगे हाथों फ्लैट से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से सभी दक्षिण 24 परगना से ताल्लुक रखते हैं.