कोलकाता. श्री108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं पूजा-शिवा ट्रस्ट के सहयोग से खुला मसजिद, बैठकखाना रोड, राजाबाजार में निर्मित प्याऊ का उदघाटन सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पार्षद सोमा चौधरी, पियाल चौधरी, जय बक्शी, सुबीर साहा, अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना के ओसी अमिताभ घोष, सहायक ओसी मनोज झा, सागरिका व अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा प्रगति मैदान एवं हिंदी साहित्य महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय परिसर में रूपा फाउंडेशन की ओर से नारकेलडांगा मेन रोड में तिस्ता देवी लोहिया ने मिठू लाल, काशी प्रसाद स्मृति में प्याऊ लगवाया. विधायक परेश पाल ने प्याऊ का उदघाटन किया. इस मौके पर डीसी गौरव शर्मा के अलावा फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य व अन्य उपस्थित थे. फाउंडेशन के चेयरमैन दिनेश जैन (गंगवाल) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विराम प्रकाश सुल्तानिया, राजा एवं अजय सुल्तानिया ने 15 प्याऊ लगाने की घोषणा की थी, इसमें से 6 का उदघाटन संपन्न हो गया है. बाकी का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से महानगर एवं आसपास के इलाके में 250 प्याऊ लगाने की योजना है. इनमें से लगभग 200 का उदघाटन संपन्न हो गया है. इस मौके पर सुनील जैन, राजेश छाबड़ा (नलबाड़ी), अनिल जायसवाल (साईं), महेंद्र पोद्दार, तिनकौड़ी दत्ता व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
बैठकखाना रोड में प्याऊ का उदघाटन
कोलकाता. श्री108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं पूजा-शिवा ट्रस्ट के सहयोग से खुला मसजिद, बैठकखाना रोड, राजाबाजार में निर्मित प्याऊ का उदघाटन सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पार्षद सोमा चौधरी, पियाल चौधरी, जय बक्शी, सुबीर साहा, अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना के ओसी अमिताभ घोष, सहायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement