जितनी होगी आलोचना उतना ही ज्यादा होगा विकास : अभिषेक

(दो फोटो अभिषेक हल्दिया के नाम से)-सभा में शुभेंदु अधिकारी के नहीं मौजूद रहने पर उठे सवालहल्दिया. एक तरफ कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को मुख्य विपक्ष करार दिया था तो वहीं उनके भतीजे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि तृणमूल सरकार की जितनी आलोचना होगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 9:06 PM

(दो फोटो अभिषेक हल्दिया के नाम से)-सभा में शुभेंदु अधिकारी के नहीं मौजूद रहने पर उठे सवालहल्दिया. एक तरफ कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को मुख्य विपक्ष करार दिया था तो वहीं उनके भतीजे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि तृणमूल सरकार की जितनी आलोचना होगी, राज्य का विकास उतना ही ज्यादा होगा. अत: आलोचना भी जरूरी है. अभिषेक बनर्जी गुरुवार को पांसकुड़ा में तृणमूल कांग्रेस की सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा, भाजपा और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली सरकार को बदनाम करने के लिए लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन उन षड्यंत्र का जवाब राज्य के लोग ही उन्हें दे रहे हैं. आम लोग तृणमूल सरकार के साथ है. अभिषेक ने कहा कि तृणमूल सरकार की आलोचना करनेवाले लोग कन्याश्री योजना, गांव-गांव में सड़क मार्गों के विकास को नहीं देख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर आयोजित सभा के दौरान तृणमूल के आला नेता सुब्रत बक्शी, इंद्रनील सेन, ज्योतिर्मय कर, अखिल गिरी, सोमेन महापात्र समेत कई आला नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इधर सभा के दौरान सांसद व इलाके के धाकड़ नेता माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के मौजूद नहीं होने को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे थे. इस मसले को लेकर सोमेन महापात्र ने कहा कि सभा के लिए कई अन्य विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ कार्यों की वजह से वह उपस्थित नहीं हो पाये. इधर तृणमूल नेता सुब्रत बक्शी ने कहा कि सांसद शुभेंदु अधिकारी केशपुर में आयोजित सभा में गये हैं इसलिए वह यहां नहीं आ पाये.

Next Article

Exit mobile version