– पड़ोसी के घर रह रही थी नौकरानी- बुधवार को 104 वर्षीय वृद्ध का संदिग्ध हालत में मिला शव- संपत्ति को लेकर हत्या करने का संदेह हावड़ा : जगाछा थाना के एटी घोष रोड इलाके में रहस्यमय तरीके से हुई 104 वर्षीय वृद्ध की मौत को लेकर कई नये राज खुल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कालीपद राय के साथ उनके घर में उनके नाती कौशिक सेनगुप्ता व उनकी नौकरानी सावित्री मिश्रा रहती थी. नौकरानी काली पद राय की संपूर्ण देखभाल का जिम्मा संभालती थी. वृद्ध सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कालीपद राय के घर में विगत कुछ दिनों से हालात सामान्य नहीं थे. पड़ोसियों के अनुसार घर से प्राय: आपसी शोरगुल की आवाज सुनाई पड़ती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार कालीपद की नौकरानी सावित्री मिश्रा का कहना है कि घर में चल रहे विवाद के कारण वह पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों के यहां रह रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सावित्री के पड़ोसियों के यहां रहने के दौरान कालीपद का कोई देखभाल नहीं कर रहा था. इस दौरान उन्हें दो दिनों से किसी ने खाना तक नहीं दिया था. जबकि, उनका नाती कौशिक सेनगुप्ता उसी मकान में रहता है. संदेह है कि संपत्ति के कारण वृद्ध की हत्या की गयी हो. हालांकि, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत मिलने पर घटना की गंभीरता से जांच की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बुधवार को कालीपद राय का शव उनके मकान के प्रथम माले के रसोई घर में संदिग्ध हालत में जले हुए अवस्था में मिला था. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में मृतक का नाती व नौकरानी दोनों अनुपस्थित थे.
Advertisement
वृद्ध को 2 दिनों से नहीं मिला था खाना
– पड़ोसी के घर रह रही थी नौकरानी- बुधवार को 104 वर्षीय वृद्ध का संदिग्ध हालत में मिला शव- संपत्ति को लेकर हत्या करने का संदेह हावड़ा : जगाछा थाना के एटी घोष रोड इलाके में रहस्यमय तरीके से हुई 104 वर्षीय वृद्ध की मौत को लेकर कई नये राज खुल रहे हैं. उल्लेखनीय है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement