श्री शिक्षायतन विद्यालय का डायमंड जुबली समारोह संपन्न

फोटो भी है.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी विद्यालय को बधाई दीराज्यपाल ने लड़कियों की शिक्षा के प्रयासों की सराहना की’रिमेनिसिंग 60 इयर्स – ए जर्नी’ स्मारिका का विमोचन कोलकाता. महानगर के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में श्री शिक्षायतन विद्यालय की 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मंे ‘जुबिलायर 2015’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 9:06 PM

फोटो भी है.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी विद्यालय को बधाई दीराज्यपाल ने लड़कियों की शिक्षा के प्रयासों की सराहना की’रिमेनिसिंग 60 इयर्स – ए जर्नी’ स्मारिका का विमोचन कोलकाता. महानगर के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में श्री शिक्षायतन विद्यालय की 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मंे ‘जुबिलायर 2015’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके बिरला ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन किया. इसके बाद राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने श्री शिक्षायतन के लड़कियों की शिक्षा को लेकर किये गये प्रयासों को सराहना की और विद्यालय के शिक्षा के स्तर को काफी उम्दा बताया. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सफलता अर्जित करने वाले विद्यालय के 20 छात्रों को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में ‘मार्चिंग टूगेदर’ गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. इसके अलावा एक वृतचित्र के माध्यम से विद्यालय के 60 वषार्ें की यात्रा को प्रदर्शित किया गया. साथ ही श्री शिक्षायतन विद्यालय की 1954 से 2014 तक की यात्रा की उपलब्धियों को चित्रों तथा विभिन्न आलेखों के माध्यम से ‘रिमेनिसिंग 60 इयर्स- ए जर्नी’ स्मारिका का राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी एवं विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके बिरला द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर श्री शिक्षायतन फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य जीके खेतान, विद्यालय की प्राचार्या इंद्राणी गांगुली, प्रधानाध्यापिका पौशाली मुखर्जी, ट्रस्ट की महासचिव भारती भट्टाचार्य तथा श्री शिक्षायतन कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version