निश्चलानंद सरस्वतीजी के सान्निध्य में सनातन धर्म सम्मेलन
कोलकाता. गोवर्द्धनमठ, पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के सान्निध्य में नारायण पादुका पूजन, सनातम धर्म सम्मेलन व दिव्य संदेश का आयोजन मार्लिन नॉर्थ स्टार, लेक टाउन में शनिवार (25 जुलाई) को होगा. संयोजक जगदीश प्रसाद सुगंध ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी की दिव्य वाणी से भारत में करोड़ों सनातन हिंदू धर्मावलंबियों को […]
कोलकाता. गोवर्द्धनमठ, पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के सान्निध्य में नारायण पादुका पूजन, सनातम धर्म सम्मेलन व दिव्य संदेश का आयोजन मार्लिन नॉर्थ स्टार, लेक टाउन में शनिवार (25 जुलाई) को होगा. संयोजक जगदीश प्रसाद सुगंध ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदजी की दिव्य वाणी से भारत में करोड़ों सनातन हिंदू धर्मावलंबियों को मार्ग दर्शन मिल रहा है. भारत के ग्राम-शहरों में भ्रमण कर पूज्य शंकराचार्यजी धार्मिक निष्ठा एवं नैतिक कर्तव्योें के प्रति जनमानस को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने सनातन धर्म सम्मेलन एवं धार्मिक कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से सपरिवार उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया. पीठ परिषद (पं.बं) के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, आदित्य वाहिनी (पं.बं) के महासचिव प्रेमचंद झा एवं कार्यकर्ता आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय हैं.