पारीक सभा व लायंस क्लब ने अनाथालय में सेवा की
फोटो पेज पांच पर सेव है कोलकाता. पुरु षोत्तम मास के दौरान सेवा के महत्व को अंगीकार करते हुए पारीक सभा व लॉयन्स क्लब की महिलाओं ने सम्मलित रूप से सोदपुर के एक अनाथालय में जरूरतमंद लोगों की अन्न सेवा की. पारीक सभा के मंत्री मुलतान पारीक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया […]
फोटो पेज पांच पर सेव है कोलकाता. पुरु षोत्तम मास के दौरान सेवा के महत्व को अंगीकार करते हुए पारीक सभा व लॉयन्स क्लब की महिलाओं ने सम्मलित रूप से सोदपुर के एक अनाथालय में जरूरतमंद लोगों की अन्न सेवा की. पारीक सभा के मंत्री मुलतान पारीक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभा की विजया पारीक, शारदा पारीक, कृष्णा पारीक, लक्ष्मी पारीक व सुमन पुरोहित ने लॉयन्स क्लब वोलेंटियर शाखा (अंतर्गत- जिला 322 बी 2) की सदस्यों के साथ सेवाकार्य में सहभागिता की. लॉयन्स क्लब के गवर्नर अशोक पारीक ने इस सेवा कार्य की अनुमोदन करते हुए महिलाओं को उनकी सेवा-भावना के लिए बधाई दी. नाथालय में रह रहे लोगों को दाल, चावल, बिस्कुट, तेल, मसाले आदि का पूरा राशन वितरित किया गया.