प्रतिवाद सभा व डीआरएम को ज्ञापन
हावड़ा. हॉकर को प्रताडि़त व बेवजह जुर्माना वसूलने के प्रतिवाद में पश्चिम बंग रेलवे हॉर्कर्स यूनियन(सीटू) की ओर से हावड़ा स्टेशन के बाहर एक प्रतिवाद सभा आयोजित किया गया. सभा संपन्न के बाद यूनियन की ओर से डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा गया. यह जानकारी यूनियन के नेता विमल प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि […]
हावड़ा. हॉकर को प्रताडि़त व बेवजह जुर्माना वसूलने के प्रतिवाद में पश्चिम बंग रेलवे हॉर्कर्स यूनियन(सीटू) की ओर से हावड़ा स्टेशन के बाहर एक प्रतिवाद सभा आयोजित किया गया. सभा संपन्न के बाद यूनियन की ओर से डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा गया. यह जानकारी यूनियन के नेता विमल प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे से मांग की गयी है कि वो जिन हॉकरों के लाइसेंस की समय सीमा पूरी हो चुकी है, उन सबों का लाइसेंस फिर से लागू किया जाय. उन्होंने आरोप लगाया कि रेल पुलिस इन हॉकरों को पकड़ कर जुर्माना वसूलती है. कुछ दिन पहले ही उत्तर पाड़ा में एक हॉकर पुलिस से भागने की चक्कर में ट्रेन से कट गया था. यूनियन ने रेलवे से मांग की है कि इस विषय को गंभीरता से ले, ताकि कोई भी हॉकर भुखमरी का शिकार नहीं हो सके.