कमाख्या-बेंगलुरु और कामाख्या-पुणे स्पेशल ट्रेन
कोलकाता. कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं की होनेवाली भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे प्रशासन चार जोड़ी 02510/02509 कामाख्या-बेंगलुरु कैंट-कामाख्या सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उक्त स्पेशल ट्रेन कामाख्या स्टेशन से 4,11 जुलाई और 18 अगस्त को रात 8.30 बजे रवाना होगी, जबकि बेंगलुरू कैंट स्टेशन से 31 जुलाई और 7,14, 21 अगस्त […]
कोलकाता. कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं की होनेवाली भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे प्रशासन चार जोड़ी 02510/02509 कामाख्या-बेंगलुरु कैंट-कामाख्या सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उक्त स्पेशल ट्रेन कामाख्या स्टेशन से 4,11 जुलाई और 18 अगस्त को रात 8.30 बजे रवाना होगी, जबकि बेंगलुरू कैंट स्टेशन से 31 जुलाई और 7,14, 21 अगस्त को सुबह 10.15 बजे कामाख्या स्टेशन के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन गुमानी-बर्दवान-डानकुनी रेल मार्ग होकर बेंगलुरु कैंट स्टेशन पहुंचेगी. उक्त सुविधा स्पेशल ट्रेन का ठहराव पूर्व रेलवे के मालदा टाउन, रामपुरहाट और हावड़ा स्टेशन पर होगा.इसी तरह पूर्व रेलवे 10 जोड़ी कामाख्या-पुणे-कामाख्या स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन गुमानी-संैथिया-अंडाल-आसनसोल मार्ग से रवाना होगी. यह ट्रेन कामाख्या स्टेशन से 27 जुलाई से 28 सितंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को रात 10.05 बजे रवाना होगी, जबकि पुणे स्टेशन से 30 जुलाई से 1 अक्तूबर के मध्य प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. कामाख्या-पुणे-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का पूर्व रेलवे के मालदा टाउन, रामपुरहाट, अंडाल और आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव होगा.
