आलू किसानों की समस्याओं पर कमेटी बनाने का निर्देश
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य के आलू किसानों व अधिक मात्रा में होने वाली फसल के किसानों की समस्या के आकलन व उसके समाधान के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार को यह निर्देश कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने दिया है. यह कमेटी […]
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य के आलू किसानों व अधिक मात्रा में होने वाली फसल के किसानों की समस्या के आकलन व उसके समाधान के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार को यह निर्देश कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने दिया है. यह कमेटी अधिक उत्पादन की समस्या, उनके रखरखाव की समस्या व उनके परिवहन की समस्या का आकलन व उसके समाधान पर अदालत को रिपोर्ट देगी. इस कमेटी में एक विपणन विशेषज्ञ, एक कृषि विशेषज्ञ व एक आर्थिक विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. सितंबर के अंत तक यह कमेटी अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी. उल्लेखनीय है कि अनिंद्य सुंदर दास द्वारा दायर याचिका में उनके वकीलों रविशंकर चटर्जी व उदयशंकर चटर्जी ने कहा था कि राज्य में आलू किसानों की हालत बेहद दयनीय है. इस संबंध में अदालती हस्तक्षेप की अपील की गयी थी. मामले की अगली सुनवाई सितंबर के अंत में होगी.