ें फ्लोरेंटिनो की150 केंद्र खोलने की योजना

फोटो है..कोलकाता. छोटे-छोटे बच्चों को प्री-स्कूलिंग की सेवा प्रदान करनेवाली शैक्षणिक संस्थान फ्लोरंेटिनो ने अगले पांच वर्ष में पूर्व व उत्तर पूर्व राज्यों में नये केंद्रों की स्थापना करने की योजना बनायी है. अगले पांच वर्ष में कुल 150 सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी शुक्रवार को फ्लोरेंटिनो के सह-संस्थापक राजेश शशिधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:06 PM

फोटो है..कोलकाता. छोटे-छोटे बच्चों को प्री-स्कूलिंग की सेवा प्रदान करनेवाली शैक्षणिक संस्थान फ्लोरंेटिनो ने अगले पांच वर्ष में पूर्व व उत्तर पूर्व राज्यों में नये केंद्रों की स्थापना करने की योजना बनायी है. अगले पांच वर्ष में कुल 150 सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी शुक्रवार को फ्लोरेंटिनो के सह-संस्थापक राजेश शशिधर सिंह ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल रायपुर में फ्लोरंेटिनो का एक सेंटर है. अगले कुछ महीने के अंदर कोलकाता, पटना, गुवाहाटी व भुवनेश्वर में सेंटर खोले जायेंगे. वर्ष 2020 तक बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित उत्तर पूर्वी राज्यों में सभी केंद्रों की संख्या 150 कर दिया जायेगा. इस मौके पर फ्लोरेंटिनो की एकाडेमिक हेड हरप्रीत कौर ने बताया कि प्री-स्कूल का दायित्व सबसे अधिक होता है, क्योंकि यह बच्चों की बुनियाद तैयार करते हैं इसलिए संस्थान बच्चों के बहुमुखी विकास पर जोर देती है. बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय बनाया जाता है, जिससे उनका मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने बताया कि लोगों को प्री-स्कूल के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर संस्थान के संस्थापक शशिधर सिंह, राजन जी महाराज, बिजनेस हेड देव कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version