समुद्र में डूबा पर्यटक

हल्दिया. ताजपुर में समुद्र में नहाने उतरा एक पर्यटक डूब गया. उसका नाम संप्रीत मुखर्जी (22) है. वह कोलकाता के सॉल्टलेक के एटीआइ आवासन में रहता है. सुबह ट्रेन से वह अपने आठ दोस्तों के साथ ताजपुर आया था. दोपहर 12.30 बजे ताजपुर के मोहना में दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने उतरा था. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:06 PM

हल्दिया. ताजपुर में समुद्र में नहाने उतरा एक पर्यटक डूब गया. उसका नाम संप्रीत मुखर्जी (22) है. वह कोलकाता के सॉल्टलेक के एटीआइ आवासन में रहता है. सुबह ट्रेन से वह अपने आठ दोस्तों के साथ ताजपुर आया था. दोपहर 12.30 बजे ताजपुर के मोहना में दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने उतरा था. मौसम ठीक न होने की वजह से लहरें तेज थी. वह तैरना भी नहीं जानता था. अचानक एक तेज लहर की वजह से वह बह गया. दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी पहुंचे. नांव के जरिये तलाशी चलायी गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रामनगर थाने में इसकी खबर दी गयी है. पुलिस ने आकर फिर से तलाशी अभियान चलाया. लेकिन रात तक उसका कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि उसके घर में सूचना दे दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में दीघा, ताजपुर व मंदारमनि में समुद्र में नहाते वक्त तीन पर्यटकों की अब तक मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत किये जाने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version