महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खाद्य तेल के क्षेत्र में रखा कदम

एग्री बिजनेस में 1000 करोड़ के कारोबार का रखा लक्ष्य कोलकाता. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्री बिजनेस डिवीजन ने खाद्य तेल के क्षेत्र में कदम रखा तथा शीघ्र ही डेयरी तथा दाल के क्षेत्र में भी उतरने की घोषणा की. कंपनी ने प्रीमियम क्षेत्र के लिए शुक्रवार को ‘न्यूप्रो’ ब्रांड का सरसो तेल बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:06 PM

एग्री बिजनेस में 1000 करोड़ के कारोबार का रखा लक्ष्य कोलकाता. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्री बिजनेस डिवीजन ने खाद्य तेल के क्षेत्र में कदम रखा तथा शीघ्र ही डेयरी तथा दाल के क्षेत्र में भी उतरने की घोषणा की. कंपनी ने प्रीमियम क्षेत्र के लिए शुक्रवार को ‘न्यूप्रो’ ब्रांड का सरसो तेल बाजार में उतारा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्री बिजनेस के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि उन लोगों ने पहले सरसो तेल पर फोकस किया है. इसे कोलकाता व आसपास के बाजार में उतारा गया है. अगले वर्ष उत्पाद को पड़ोसी राज्यों ओडिशा व झारखंड के बाजारों में उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरसो तेल का उत्पादन राजस्थान में होगा, क्योंकि सरसो बीज का उत्पादन राजस्थान व उत्तर मध्यप्रदेश में ज्यादा होता है, लेकिन बंगाल में 55 फीसदी सरसो तेल की खपत होती है. इस कारण ही उन लोगों ने कोलकाता के बाजार का चयन किया है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल का कुल बाजार एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का है. इनमें से 12-13 फीसदी बाजार सरसो तेल का है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरसो तेल बाजार में उतारने के बाद सनफ्लावर, सोया व राइस ब्रांड तेल के क्षेत्र में भी कदम रखने की योजना है. उन्होंने कहा कि महिंद्रा ने इस वित्तीय वर्ष में दूध भी बाजार में उतारने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि कंपनी का एग्री बिजनेस 2011 में 70 करोड़ रुपये का था. चार वर्षों में यह बढ़ कर 580 करोड़ रुपये हो गया है. इस वित्त वर्ष में 1000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है.

Next Article

Exit mobile version