पाकिस्तान के आंतकी संगठन से सांठगांठ के संदेह में गिरफ्तार

कोलकाता. पाकिस्तानी के आतंकी संगठन से सांठगांठ के संदेह में केरल पुलिस ने गुरुवार को बारासात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम पलाश चंद्र बताया गया है. बारासात थाना की पुलिस के सहयोग से केरल पुलिस की टीम ने उसे बारासात के कालिकापुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार को बारासात सीजेएम कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:08 PM

कोलकाता. पाकिस्तानी के आतंकी संगठन से सांठगांठ के संदेह में केरल पुलिस ने गुरुवार को बारासात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम पलाश चंद्र बताया गया है. बारासात थाना की पुलिस के सहयोग से केरल पुलिस की टीम ने उसे बारासात के कालिकापुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार को बारासात सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर केरल पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. आरोप है कि केरल के एक व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती के तौर पर चाढ़े चार लाख रुपये लिये गये हैं. इस घटना के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन के शामिल होने की आशंका है. उसका तार पालाश चंद के साथ जुड़ा होने के आरोप में केरल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.