ईद व रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोलकाता. ईद और रथयात्रा के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सुरक्षा के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:08 PM

कोलकाता. ईद और रथयात्रा के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सुरक्षा के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. 24 आरएफएस व करीब 10 एआरएफएस की व्यवस्था रहेगी. पूरे महानगर में 200 से ज्यादा पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. रेड रोड पर नमाज अदा किये जाने को लेकर वहां सुरक्षा व्यवस्था सुबह करीब छह से बजे से ही होगी. सुबह करीब सात बजे से सुबह लगभग 10 बजे तक रेड रोड पर यातायात व्यवस्था बंद रहने की संभावना है. महानगर में छोटे-बड़े मिला कर करीब 44 स्थानों से रथ यात्रा निकाले जायेंगे. पुलिस सूत्रों के अनुसार महानगर में इस्कॉन की ओर से निकाले जाने वाले रथ यात्रा के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. इस्कॉन की रथयात्रा अलबर्ट रोड, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, आउट्राम रोड से होते हुए टाइ ग्राउंड के निकट समाप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version