लांच से नदी में गिरे चार यात्री, एक महिला लापता
कोलकाता. लांच के अचानक एक ओर तिरछा हो जाने की वजह से उसमें सवार करीब चार यात्री असंतुलित होकर नदी में गिर पड़े. घटना शुक्रवार को नार्थ पोर्ट थाना अंतर्गत मिलेनियम पार्क के निकट घटी. तीन यात्री किसी तरह से लांच में वापस चढ़ने में सफल रहे, लेकिन एक महिला यात्री लापता बतायी गयी है. […]
कोलकाता. लांच के अचानक एक ओर तिरछा हो जाने की वजह से उसमें सवार करीब चार यात्री असंतुलित होकर नदी में गिर पड़े. घटना शुक्रवार को नार्थ पोर्ट थाना अंतर्गत मिलेनियम पार्क के निकट घटी. तीन यात्री किसी तरह से लांच में वापस चढ़ने में सफल रहे, लेकिन एक महिला यात्री लापता बतायी गयी है. घटना शुक्रवार को घटी. पुलिस ने बताया कि डीएमजी की टीम की मदद से लापता महिला यात्री की तलाश की जा रही है. महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास बतायी गयी है. खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था.