रामदेवजी महाराज की कथा का शुभारंभ
पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. श्री रामदेव कृपा मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री रामदेवजी महाराज की कथा का शुक्रवार को बिन्नानी भवन सभागार में शुभारंभ हुआ. समाजसेवी संपतमल बच्छावत ने भगवानश्री रामदेवजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया. पार्षद सुनीता झंवर ने बाबा श्री रामदेवजी महाराज के नयनाभिराम दरबार के […]
पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. श्री रामदेव कृपा मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री रामदेवजी महाराज की कथा का शुक्रवार को बिन्नानी भवन सभागार में शुभारंभ हुआ. समाजसेवी संपतमल बच्छावत ने भगवानश्री रामदेवजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया. पार्षद सुनीता झंवर ने बाबा श्री रामदेवजी महाराज के नयनाभिराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की. कांता कोठारी के साथ अन्य भक्तों ने श्री रामदेवजी महाराज की आरती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आज की कथा के यजमान सुशील पुरोहित, अरविंद जालान, रुपचंद सराफ, पवन खेमका, काबरा परिवार के साथ काफी तादाद में भक्तगण आयोजन में सम्मिलित हुए. कथा वाचक नंदूजी पुरोहित ने आज की कथा में श्रीरामदेवजी महाराज के जन्म वृतांत का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया. नृत्य नाटिकाओं ने कथा प्रसंग को और प्रभावी बनाया. मंडल अध्यक्ष शैलेश पुरोहित, संयोजक जेठमल रंगा, कमल बिदासरिया व नारायणदास बाहेती ने बताया कि तीन दिवसीय कथा आयोजन में नंदूजी पुरोहित बाबा श्री रामदेवजी महाराज की संपूर्ण कथा 24 परचों सहित सुनायेंगे. आयोजन की सफलता के लिए कमला व्यास, विजय लक्ष्मी पुरोहित, सुनीता जोशी, ललिता खेमका, राजकुमार व्यास, शिवेश पुरोहित, राजकुमार व्यास, पंकज थानवी, मनोज सिंह, संजय सिंह, वीरु जैन, संजय व्यास, किशन व्यास, कैलाश जोशी, गिरीराज रतन जोशी, शांतिलाल जोशी, लोकेश व अन्य भक्तगण तत्परता के साथ जुटे हैं.