कृषि शिल्प विकास केंद्र को नहीं मिल रहा फंड
कोलकाता : केंद्र सरकार ने कृषि विकास शिल्प केंद्र को एक ओटोनॉमस संवैधानिक संस्था करार देते हुए इसे ग्रामीण विकास के कार्यों में लगाने का निर्देश दिया था. केंद्र सरकार ने भले ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इन लोगों को कोई फंड नहीं दिया जा रहा है. […]
कोलकाता : केंद्र सरकार ने कृषि विकास शिल्प केंद्र को एक ओटोनॉमस संवैधानिक संस्था करार देते हुए इसे ग्रामीण विकास के कार्यों में लगाने का निर्देश दिया था. केंद्र सरकार ने भले ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इन लोगों को कोई फंड नहीं दिया जा रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्र के चेयरमैन प्रबीर कुमार दास ने दी. उन्होंने बताया कि कृषि विकास शिल्प केंद्रों को ग्रामीण विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, लेकिन अब तक केंद्र को यह राशि प्रदान नहीं की गयी है. हालांकि इस संबंध में हाइकोर्ट में भी याचिका दायर की गयी थी और हाइकोर्ट ने भी शिल्प केंद्र के पक्ष में राय दिया है, लेकिन अब तक हाइकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया है.