पार्थ से मिले फोरेंसिक साइकाइट्रिस्ट
कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के चर्चित रॉबिनसन स्ट्रीट कंकाल कांड वाले मामले में पार्थ दे की मनोदशा का पता लगाने के लिए शुक्रवार को सिंगापुर के फोरेंसिक साइकाइट्रिस्ट जयदीप सरकार पैवलॉव मेंटल अस्पताल पहुंचे. वहां उसका इलाज करनेवाले चिकित्सकों की उपस्थिति में बातचीत की. उनके साथ कोलकाता पुलिस के अधिकारी भी थे. मुलाकात के बाद […]
कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के चर्चित रॉबिनसन स्ट्रीट कंकाल कांड वाले मामले में पार्थ दे की मनोदशा का पता लगाने के लिए शुक्रवार को सिंगापुर के फोरेंसिक साइकाइट्रिस्ट जयदीप सरकार पैवलॉव मेंटल अस्पताल पहुंचे. वहां उसका इलाज करनेवाले चिकित्सकों की उपस्थिति में बातचीत की. उनके साथ कोलकाता पुलिस के अधिकारी भी थे. मुलाकात के बाद जयदीप सरकार ने कहा कि पार्थ से ज्यादा से ज्यादा दोस्ताना संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्थ की मनोदशा में काफी सुधार हो रहा है, जो यहां के चिकित्सकों ने कहा है. उसे डायरी लिखने का शौक है इसलिए अस्पताल में उसे डायरी की व्यवस्था भी करायी गयी है. हालांकि डायरी पढ़ने की अनुमति वहां के डॉक्टरों समेत किसी को नहीं दी गयी है. जयदीप सरकार का कहना है कि वे मामले को हर पहलुओं पर गौर कर रहे हैं. वे जल्द एक रिपोर्ट पुलिस सौंपेंगे. सूत्रों के अनुसार पार्थ दे के नारको टेस्ट के लिए बैंकशॉल कोर्ट में आवेदन किया गया था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. पुलिस नारको टेस्ट के जरिये पार्थ के विगत कई बयानों की जांच करना चाहती थी.