सेना प्रमुख ने दीमापुर और सुकना में सामरिक तैयारियों की समीक्षा की, बोले सीमाओं पर सतत निगरानी जरूरी
कोलकाता: सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शुक्रवार को दीमापुर और सुकना में कोर की सामरिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए देश की सीमाओं पर सतत निगरानी रखने की जरूरत पर बल दिया. जनरल दलबीर सिंह पूर्वी कमान के तहत आनेवाले नगालैंड के दीमापुर और पश्चिम बंगाल के सुकना स्थित कोर मुख्यालयों के एक दिन […]
कोलकाता: सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शुक्रवार को दीमापुर और सुकना में कोर की सामरिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए देश की सीमाओं पर सतत निगरानी रखने की जरूरत पर बल दिया. जनरल दलबीर सिंह पूर्वी कमान के तहत आनेवाले नगालैंड के दीमापुर और पश्चिम बंगाल के सुकना स्थित कोर मुख्यालयों के एक दिन के दौरे पर पहुंचे.
सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दीमापुर स्थित स्पीयर कोर मुख्यालय में सेना प्रमुख को वर्तमान स्थिति और क्षेत्र में शांति बरकरार रखने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी गयी.
सेना प्रमुख ने उत्तरी सीमाओं पर लगातार निगरानी रखने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने इसके साथ ही निर्देश दिया कि क्षेत्र में सभी अभियान जनता के अनुकूल होने चाहिए और सैनिकों को मानवाधिकार की रक्षा करने और नियमों के तहत कार्य करने के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए. बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने कोर की सामरिक तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए पूर्वी कमान की ओर से किये गये कार्यो एवं प्रयासों की प्रशंसा भी की.