सरकार के फैसले से आइओसी हैरान

कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) की हिस्सेदारी के लिए निविदा जमा की थी. लेकिन निश्चित समय पर निविदाएं नहीं खोलने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर हैरानी जतायी है. ... गौरतलब है कि एचपीएल में राज्य सरकार की हिस्सेदारी के लिए आमंत्रित बोली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:35 AM

कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) की हिस्सेदारी के लिए निविदा जमा की थी. लेकिन निश्चित समय पर निविदाएं नहीं खोलने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर हैरानी जतायी है.

गौरतलब है कि एचपीएल में राज्य सरकार की हिस्सेदारी के लिए आमंत्रित बोली में केवल आइओसी ने ही निविदा जमा करायी है. निविदा सोमवार को जमा करायी गयी थी. आइओसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से अनिश्चित बनी हुई है. राज्य सरकार अपनी बात पर कायम नहीं है और उसने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी है.

अधिकारी ने कहा कि नये शेयर खरीद समझौते (एसपीए) में यह स्पष्ट लिखा गया है कि निविदा सौंपने के दिन ही शाम को इसे खोला जायेगा. निविदा सोमवार को प्रात: 11 बजे तक जमा करायी जा सकती थी.

अधिकारी ने कहा कि लेकिन यह हैरानीवाली बात है कि उन्होंने निविदा नहीं खोलने का फैसला किया और इसके बारे में औपचारिक तौर पर कोई सूचना भी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन प्रतीक्षा करेंगे, क्योंकि पूजा महोत्सव शुरू हो रहा है, उसके बाद राज्य सरकार को पत्र लिख कर उसके फैसले के बारे में जानकारी लेंगे, क्योंकि कोई बोली अनिश्चितकाल के लिए वैध नहीं रह सकती. आइओसी की एचपीएल में 8.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसने इसमें पश्चिम बंगाल सरकार की पूरी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगायी है.