अतिरिक्त सचिव पद से गोदाला को किया गया निलंबित
सीआइडी ने शनिवार को फिर की पूछताछकोलकाता : सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडडीए) में 200 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी किरण कुमार गोदाला पर एक और गाज गिरी है. शनिवार को राज्य सरकार ने उन्हें उनके वर्तमान पद से निलंबित कर दिया है. फिलहाल वह कृषि विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद […]
सीआइडी ने शनिवार को फिर की पूछताछकोलकाता : सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडडीए) में 200 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी किरण कुमार गोदाला पर एक और गाज गिरी है. शनिवार को राज्य सरकार ने उन्हें उनके वर्तमान पद से निलंबित कर दिया है. फिलहाल वह कृषि विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर थे. राज्य सचिवालय की ओर से शनिवार को इसकी घोषणा कर दी गयी. लेकिन शनिवार व रविवार को छुट्टी रहने की वजह से सोमवार को इस संबंध में लिखित नोटिस उनको दे दिया जायेगा. गौरतलब है कि एसजेडडीए में उनके कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं में घोटाले का मामला सामने आया है. घोटाले के आरोप में सीआइडी ने बुधवार को उनको गिरफ्तार किया है और वह अभी सीआइडी हिरासत में हैं.