मुख्यमंत्री के दावे को मौलाना ने ठुकराया

कोलकाता : ईद के मौके पर रेड रोड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के 97 प्रतिशत लोगों को ओबीसी श्रेणी में आरक्षण प्रदान किया गया है और इसके साथ ही राज्य सरकार ने उनके विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की है. लेकिन मुख्यमंत्री के इस दावे को मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:06 PM

कोलकाता : ईद के मौके पर रेड रोड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के 97 प्रतिशत लोगों को ओबीसी श्रेणी में आरक्षण प्रदान किया गया है और इसके साथ ही राज्य सरकार ने उनके विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की है. लेकिन मुख्यमंत्री के इस दावे को मौलाना कारी फजरुल रहमान ने सिरे से खारिज कर दिया. रेड रोड पर ही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया. बंगाल के 10 हजार मदरसा में से सिर्फ 134 को मान्यता प्रदान की गयी है. जबकि यहां के शिक्षक व छात्रों को राज्य सरकार की ओर से कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है. वहीं, आरक्षण मुद्दे पर उन्होंने पर कहा कि राज्य सरकार ने आरक्षण की घोषणा तो कर दी है, लेकिन यह कब लागू होगा, यह कोई जानता. इसे लागू कब किया जायेगा, इसकी जानकारी देनेवाला कोई नहीं है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी उनको अच्छे दिन का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version