पिछले दो महीने से लापता है टुकटुकी
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के मगराहाट इलाके की 14 वर्षीय टुकटुकी मंडल की रिहाई को लेकर उसके परिजन दो महीने गुजरने के बाद भी टकटकी लगाए बैठे हैं. कहां हैं टुकटुकी. इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. गौरतलब है कि उक्त किशोरी के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने सामूहिक […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के मगराहाट इलाके की 14 वर्षीय टुकटुकी मंडल की रिहाई को लेकर उसके परिजन दो महीने गुजरने के बाद भी टकटकी लगाए बैठे हैं. कहां हैं टुकटुकी. इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. गौरतलब है कि उक्त किशोरी के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसकी शिकायत उसके पिता सुभाष मंडल ने दर्ज करायी थी. उसकी जांच जारी ही थी कि मई महीने में टुकटुकी स्कूल से आने के क्रम में लापता हो गयी. उसकी रिहाई के लिए पिछले पचास दिनों से भाजपा की ओर से धरना-प्रदर्शन जारी है.
इस मामले में हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने पुलिस महानिदेशक को 10 दिनों के भीतर ढूढ़ निकालने एवं 27 जुलाई तक कोर्ट के समक्ष हाजिर करने का आदेश भी जारी किया है. इसी मामले में भाजपा की ओर से तीन सदस्यीय सांसदों एमजे अकबर, अजरुन राम मेघवाल एवं सरोज पांडे के नेतृत्व में मगराहाट जाकर किशोरी के परिजनों से मुलाकात की सूचना प्राप्त हुई है.