ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के साथ बस संगठनों की अहम बैठक आज
-ट्रक व बस मालिकों की समस्याओं पर होगी चर्चा कोलकाता. अब ट्रक मालिकों का संगठन बस मालिकों के संगठन के साथ आंदोलन करना चाहता है. यही वजह है कि सोमवार को फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बस और मिनीबस संगठनों के साथ अहम बैठक बुलायी है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स […]
-ट्रक व बस मालिकों की समस्याओं पर होगी चर्चा कोलकाता. अब ट्रक मालिकों का संगठन बस मालिकों के संगठन के साथ आंदोलन करना चाहता है. यही वजह है कि सोमवार को फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बस और मिनीबस संगठनों के साथ अहम बैठक बुलायी है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रबीर चटर्जी ने कहा कि बैठक सोमवार को अपराह्न दो बजे महानगर स्थित भारत सभा हॉल में की जायेगी. मुख्य रूप से बैठक के तीन प्रमुख एजेंडा होंगे. पहला एजेंडा बस, मिनीबस और ट्रक मालिकों व चालकों पर पुलिस प्रशासन की ओर से किये जाने वाले कथित जुल्म होगा. दूसरा ओवरलोडिंग और तीसरा समस्याओं को लेकर आगामी आंदोलन व हड़ताल के मसले पर चर्चा की जायेगी. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि समय के साथ ट्रक मालिकों की समस्याएं भी बढ़ रही हैं. आरोप के मुताबिक इस मसले को लेकर राज्य सरकार का परिवहन विभाग का रवैया काफी उदासीन है. अब समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन व हड़ताल के सिवाय दूसरा उपाय नहीं दिख रहा है. प्रबीर चटर्जी का कहना है कि आगामी 21 जुलाई से राज्य में ट्रक के मालिकों ने नियमानुसार सामानों की ओवरलोडिंग नहीं करने का फैसला लिया है. यदि इसके बाद भी इस मसले को लेकर जुर्माना लगाया जायेगा तो प्रशासन को व्यापक आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. एसोसिएशन की ओर से ट्रक मालिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग की गयी है.