यादवपुर के छात्रों ने बायकाट केरल टूरिज्म का नारा दिया

26 जुलाई को यादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास से विशाल जुलूसफेसबुक पेज बायकाट केरल, प्रोटेस्ट कोलकाता’ के माध्यम से जन जागरूकता अभियानकोलकाता. केरल सरकार द्वारा सड़क पर भटकने वाले आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता को लेकर यादवपुर के छात्रों ने बायकाट केरल टूरिज्म का नारा दिया. इस कैम्पेन की प्रवक्ता आत्रेयी चटर्जी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 9:06 PM

26 जुलाई को यादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास से विशाल जुलूसफेसबुक पेज बायकाट केरल, प्रोटेस्ट कोलकाता’ के माध्यम से जन जागरूकता अभियानकोलकाता. केरल सरकार द्वारा सड़क पर भटकने वाले आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता को लेकर यादवपुर के छात्रों ने बायकाट केरल टूरिज्म का नारा दिया. इस कैम्पेन की प्रवक्ता आत्रेयी चटर्जी के अनुसार केरल सरकार द्वारा कुत्तों को लेकर इस तरह का रवैया पशुओं के साथ क्रूरता और जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. इसी वजह से कोलकाता में उन लोगों ने केरल सरकार पर इस आदेश को वापस लेने के लिए दबाव बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए एक फेसबुक पेज भी तैयार किया गया है. जिसका नाम बायकाट केरल, कोलकाता प्रोटेस्ट दिया गया है. साथ ही आगामी 26 जुलाई को यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के आह्वान पर एक विशाल जुलूस भी निकाला जाएगा. यह जुलूस यादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास से प्रारंभ होगा. इसके लिए यहां के छात्र अभी से जन जागरण अभियान चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version