दमदम नपा के पांच नंबर वार्ड के मघावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कोलकाता. दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पालपाड़ा में रविवार शाम तृणमूल की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में उर्त्तीण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद अंबिका उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दमदम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:06 PM

कोलकाता. दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पालपाड़ा में रविवार शाम तृणमूल की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में उर्त्तीण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद अंबिका उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दमदम के सांसद सौगत राय ने कहा कि यदि कोई अभिभावक पैसे की कमी की वजह से अपने बच्चों को नहीं पढ़ा रहा है, तो वह अपने वार्ड के पार्षद से संपर्क करें. स्थानीय पार्षद उसकी पढ़ाई में हर प्रकार से मदद करेंगे. उन्होेंने कहा कि आज के मेघावी छात्र काल के भविष्य है. कार्यक्रम में वार्ड के विभिन्न हिंदी व बांग्ला स्कूल के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्र-छात्राओं को फूलों का गुलदस्ता, मिठाई और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वरुण नाटयो, स्थानीय पार्षद अंबिका उपाध्याय और पूर्व पार्षद जवाहर उपाध्याय उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड कमेटी के तृणमूल सचिव बालाजी राम सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version