केवड़ातला श्मशान घाट में बिजली सेवा बाधित

कोलकाता. केवड़ातला श्मशान घाट में बिजली सेवा बाधित होने के कारण शव दाह कार्य में बाधा पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाइटेंशन तार में गड़बड़़ी के कारण यह समस्या हुई, लेकिन शाम को विद्युत आपूर्ति स्वाभाविक होने के बाद फिर से शवदाह का कार्य शुरू हो गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:06 PM

कोलकाता. केवड़ातला श्मशान घाट में बिजली सेवा बाधित होने के कारण शव दाह कार्य में बाधा पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाइटेंशन तार में गड़बड़़ी के कारण यह समस्या हुई, लेकिन शाम को विद्युत आपूर्ति स्वाभाविक होने के बाद फिर से शवदाह का कार्य शुरू हो गया.