लाल चंदन तस्करी मामला: विधायक के पिता का नाम आया, तृणमूल खेमे में हड़कंप

अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार के कालचीनी से तीन करोड़ रुपये मूल्य के लाल चंदन की लकड़ियों की बरामदगी मामले में कालचीनी के तृणमूल विधायक विल्सन चंप्रमारी के पिता सुबिन चंप्रमारी का नाम सामने आने से तृणमूल कांग्रेस खेमे में हलचल मच गयी है. गौरतलब है कि शनिवार को लकड़ी तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने कालचीनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 1:38 AM
अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार के कालचीनी से तीन करोड़ रुपये मूल्य के लाल चंदन की लकड़ियों की बरामदगी मामले में कालचीनी के तृणमूल विधायक विल्सन चंप्रमारी के पिता सुबिन चंप्रमारी का नाम सामने आने से तृणमूल कांग्रेस खेमे में हलचल मच गयी है.

गौरतलब है कि शनिवार को लकड़ी तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने कालचीनी के पश्चिम सांताली के रमेल कार्जी को दबोचा था. पूछताछ के दौरान उसने बीएसएफ को बताया कि वीलसन के पिता सुबिन चंप्रमारी के लोगों ने उसे लकड़ियों को उसके घर में रखने के लिए पांच हजार रुपये दिये थे. उल्लेखनीय है कि लकड़ी तस्करी मामले में रमेल कार्जी के अलवा मिताली नाजिर्नारी नामक एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.

क्या है मामला : शनिवार को वन विभाग व बीएसएफ की ओर से कालचीनी के सांताली गांव में चलाये गये अभियान के दौरान करीब तीन टन लाल चंदन की लकड़ियां जब्त की गयीं. इसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये बताया गया है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालचीनी इलाके के और भी कई लोग लाल चंदन के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. भूटान में कैसे और किसके माध्यम से लाल चंदन की तस्करी की जाती है, इसकी जांच की जा रही है. दूसरी ओर, वीलसन से इस मामले में जानने के लिए उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. उधर, इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version