रेप केस मामला में जोड़
—- पीडि़ता का मेडिकल टेस्ट किया गया है. उसके साथ गैंग रेप किये जाने की पुष्टि हुई है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों की एक टीम उस पर नजर रखे है. भवानी दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी. —– पीडि़ता ट्रेन मार्ग से अपने किसी परिचित के साथ बी गार्डेन पहुंची थी. उसके बयान के आधार […]
—- पीडि़ता का मेडिकल टेस्ट किया गया है. उसके साथ गैंग रेप किये जाने की पुष्टि हुई है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों की एक टीम उस पर नजर रखे है. भवानी दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी. —– पीडि़ता ट्रेन मार्ग से अपने किसी परिचित के साथ बी गार्डेन पहुंची थी. उसके बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी पहुलओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है. देवेंद्र प्रकाश सिंह, कमिश्नर.