25 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल

ट्रक ऑपरेटरों का सरकार को अल्टीमेटम पुलिस के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा पश्चिम बंगाल बस-मिनी बस ज्वाइंट काउंसिल भी होगा शामिलकोलकाता. पश्चिम बंगाल फेडरेशन ऑफ ट्रक ऑपरेटर ने 25 अगस्त से राज्यव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. सोमवार को बीबी गांगुली स्ट्रीट के इंडियन एसोसिएशन हाल में आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 10:07 PM

ट्रक ऑपरेटरों का सरकार को अल्टीमेटम पुलिस के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा पश्चिम बंगाल बस-मिनी बस ज्वाइंट काउंसिल भी होगा शामिलकोलकाता. पश्चिम बंगाल फेडरेशन ऑफ ट्रक ऑपरेटर ने 25 अगस्त से राज्यव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. सोमवार को बीबी गांगुली स्ट्रीट के इंडियन एसोसिएशन हाल में आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. गौरतलब है कि राज्य में परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पुलिस द्वारा ओवरलोड के नाम पर अवैध रूप से प्रताडि़त करने के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर बार-बार सरकार से समाधान की मांग कर रहे हैं. इस आशय का विचार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिल तथा महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि कल से वे लोग राज्य के सारे ट्रकों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ सड़क पर उतर कर मुहिम की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में वे सारे ट्रांसपोर्टरों से ओवरलोडिंग बंद करने की अपील करेगें. उसके बाद स्वयं वे लोग सड़क पर ऐसे वाहनों का बहिष्कार भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 67 फीसदी माल ढुलाई ट्रकों के माध्यम से होती है. पश्चिम बंगाल को छोड़ कर किसी भी राज्य में इस तरह की स्थिति नहीं है. पुलिस द्वारा ट्रक मालिकों पर अवैध रकम देने का दबाव बनाया जा रहा है. बार-बार इस विषय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद सरकार मौन है. जिसके लिए राज्य के बस एवं मिनी बस मालिकों के संयुक्त सहयोग से 26 अगस्त से लगातार आंदोलन जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version