बारिश में घर गिरने से तीन की मौत
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णूपुर थाना अंतर्गत बारूईपुर-आमतला रोड के पास सोमवार की सुबह बारिश की वजह से घर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमतला इलाके के जुल्पिया के मालिकपाड़ा के रहनेवाले जमाल मोल्ला का मिट्टी से बना मकान अहले सुबह […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णूपुर थाना अंतर्गत बारूईपुर-आमतला रोड के पास सोमवार की सुबह बारिश की वजह से घर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमतला इलाके के जुल्पिया के मालिकपाड़ा के रहनेवाले जमाल मोल्ला का मिट्टी से बना मकान अहले सुबह रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से गिर गया. उस समय सब सो रहे थे. इस घटना में जमाल, उसकी पत्नी सकिनी बीबी और बच्चा नजमूल मोल्ला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये.